LOADING

Type to search

हिन्दी ग्राम की कार्य योजना

Uncategorized

हिन्दी ग्राम की कार्य योजना

gramhind April 14, 2020
Share

हिन्दी ग्राम की कार्य योजना

1. हिन्दी के रचनाकारों को मंच उपलब्ध करवाना जहाँ वे अपनी लेखनी सहज रूप से प्रकाशित कर सकें ।
2. हिन्दी को रोज़गार मूलक बनाने की ओर कार्य करना तथा उपलब्ध रोज़गार आदि अवसरों को हिन्दी भाषियों तक पहुँचाना ।
3. हिन्दी सिखाने के लिए विद्यालयों-महाविद्यालयों में कार्यशाला लगाना ।
4. हिन्दी शिक्षण ग्रहण करने के लिए प्रेरणा देना ।
5. हिन्दी चलचित्रों (फिल्मों) के शीर्षकों को हिन्दी में ही लिखने के लिए निर्देशकों को प्रेरित करना ।

6. हिन्दी के उपलब्ध रोज़गार जानकारियों को साझा करना ।

7. हिन्दी भाषा में शिक्षा के महत्त्व को बढ़ाना ।
8. हिन्दी शिक्षा के लिए मिलने वाली छात्रवृत्तियों की जानकारी साझा करना।
9. हिन्दी में शोध करने के लिए शोधार्थियों को सहायता करना ।
10. ग़ैर हिन्दी राज्यों में हिन्दी भाषी लोगों की हिन्दी में मदद करना और हिन्दीभाषी लोगों को आपस में जोड़ना।
11. हिन्दी लेखकों की पुस्तकों का नि:शुल्क प्रचार करना। पुस्तक बिक्री से यदि आय होगी तभी रचनाकार बेहतर लिखेगा।
12. हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकारों की कृतियाँ इंटरनेट पर सहेजना ।
13. हिन्दी समाचार संस्थानों में हिन्दी संरक्षण अभियान चलाकर हिन्दी की परिपक्वता लाना ।
14. हिन्दी को जनसामान्य की भाषा बनाकर हिन्दी के प्रति ज़िम्मेदारियाँ तय करना।
15.शासकीय कार्यालयों की व्यवहारिक भाषा हिन्दी करवाना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *