हिन्दी ग्राम की कार्य योजना
Share
हिन्दी ग्राम की कार्य योजना
1. हिन्दी के रचनाकारों को मंच उपलब्ध करवाना जहाँ वे अपनी लेखनी सहज रूप से प्रकाशित कर सकें ।
2. हिन्दी को रोज़गार मूलक बनाने की ओर कार्य करना तथा उपलब्ध रोज़गार आदि अवसरों को हिन्दी भाषियों तक पहुँचाना ।
3. हिन्दी सिखाने के लिए विद्यालयों-महाविद्यालयों में कार्यशाला लगाना ।
4. हिन्दी शिक्षण ग्रहण करने के लिए प्रेरणा देना ।
5. हिन्दी चलचित्रों (फिल्मों) के शीर्षकों को हिन्दी में ही लिखने के लिए निर्देशकों को प्रेरित करना ।
6. हिन्दी के उपलब्ध रोज़गार जानकारियों को साझा करना ।
7. हिन्दी भाषा में शिक्षा के महत्त्व को बढ़ाना ।
8. हिन्दी शिक्षा के लिए मिलने वाली छात्रवृत्तियों की जानकारी साझा करना।
9. हिन्दी में शोध करने के लिए शोधार्थियों को सहायता करना ।
10. ग़ैर हिन्दी राज्यों में हिन्दी भाषी लोगों की हिन्दी में मदद करना और हिन्दीभाषी लोगों को आपस में जोड़ना।
11. हिन्दी लेखकों की पुस्तकों का नि:शुल्क प्रचार करना। पुस्तक बिक्री से यदि आय होगी तभी रचनाकार बेहतर लिखेगा।
12. हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकारों की कृतियाँ इंटरनेट पर सहेजना ।
13. हिन्दी समाचार संस्थानों में हिन्दी संरक्षण अभियान चलाकर हिन्दी की परिपक्वता लाना ।
14. हिन्दी को जनसामान्य की भाषा बनाकर हिन्दी के प्रति ज़िम्मेदारियाँ तय करना।
15.शासकीय कार्यालयों की व्यवहारिक भाषा हिन्दी करवाना।