LOADING

Type to search

हस्ताक्षर बदलो अभियान

हस्ताक्षर बदलो अभियान

संस्थान द्वारा राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर बदलो अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें हमें हमारे जीवन की सबसे छोटी इकाई हस्ताक्षर को स्वभाषा में करना होगा। यदि आप अँग्रेज़ी में हस्ताक्षर करते हैं तो केवल एक छोटा-सा परिवर्तन कीजिए, यकीन मानिए आपकी एक आदत बदलने से हमारी मातृभाषा हिन्दी राष्ट्र भाषा का गौरव हासिल कर सकेगी।और स्वभाषा से प्रेम भी प्रदर्शित होगा साथ ही, स्वभाषा और हिन्दी को महत्त्व मिलेगा। ‘एक कदम इंडिया से भारत की ओर’ के अंतर्गत हस्ताक्षर बदलो अभियान में आपकी सहभागिता सुनिश्चित करेगी। वर्तमान में लगभग 11 लाख से अधिक लोगों द्वारा मय प्रतिज्ञा पत्र के द्वारा हिन्दी में हस्ताक्षर करने की प्रतिज्ञा ली गई हैं।