LOADING

Type to search

कैसे बैंक में अपने हस्ताक्षर हिंदी में परिवर्तित करवाए.

Uncategorized समाचार कोना हिन्दी कार्यशाला

कैसे बैंक में अपने हस्ताक्षर हिंदी में परिवर्तित करवाए.

gramhind July 28, 2018
Share

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए क्या करे ?

यदि आप बैंक में अपना हस्ताक्षर ( Signature) बदलना चाहते है, तो इसके लिए आपको सिर्फ 4  चीजों की जरुरत पड़ती है।

1 . पासबुक

2 . आवेदन पत्र

  1. Signature Change Form (जो की बैंक जाने पर आपको दिया जाएगी। )
  2. फोटो

 

तो दोस्तों आप इन सभी चीजों को बैंक में लेकर जायेंगे और वहां आवेदन करेंगे तो २ कार्यदिवस में हस्ताक्षर बदल जायेगा।

अब जानते है की हस्ताक्षर परिवर्तन (signature change) करने के लिए आवेदन कैसे लिखते है।

 

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम , पता )

विषय – हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन  ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। और मैं अपने खाते से संलग्न हस्ताक्षर को बदलना चाहता हूँ। जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

 

पुराना हस्ताक्षर –

 

नया हस्ताक्षर –

 

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते से संलग्न हस्ताक्षर को जल्द से जल्द बदल दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

दिनांक (              )                                                                                                       आपका विश्वासी,

नाम- (अपना नाम लिखे )

खाता संख्या- (अकाउंट नंबर लिखे )

पंजीकृत संपर्क सूत्र ( मोबाईल न.)

महत्वपूर्ण बिंदु:

* हस्ताक्षर बदलाव (Signature Change) होने में 10 से 15 मिनट का समय लगेगा। उसके बाद आप अपने नए हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

*यदि आप अंगूठा देते है और उसको बदलना चाहते है , तो भी आप इस प्रक्रिया से बदल सकते है।

*इसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जायेगा।

अब आप सभी हिंदी प्रेमी अपने हस्ताक्षर हिंदी में परिवर्तित करवा सकते है और अपनी हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनने में योगदान दे सकते

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *