पैन कार्ड में पुराने हस्ताक्षर को कैसे हिन्दी हस्ताक्षर में बदलें?
Share
पैन कार्ड में पुराने हस्ताक्षर को कैसे बदलें?
पैन कार्ड जो अभी भी एक महत्वपूर्ण आईडी है वह सभी मामलों में सही होना चाहिए क्योंकि ऐसा ना होने पर प्राधिकरण द्वारा सत्यापन के समय आप कुछ गंभीर मुद्दों का सामना कर सकते हैं। 1 जुलाई, 2017 से प्रभावी सरकार ने भारतीय नागरिकों को अपने आधार आईडी के साथ पैन को अनिवार्य रूप से जोड़ने के लिए कहा है। इसलिए, यदि आपके पैन पर हस्ताक्षर अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हस्ताक्षर से मेल नहीं खाती हैं, तो इसे तुरंत ही सही करने की आवश्यकता है।
ऐसे बदलें हस्ताक्षर
- पैन कार्ड में अपना हस्ताक्षर बदलने के लिए सबसे पहले आपको NSDL की वेबसाइट <a href=”https://tin.tin.nsdl.com/pan/correctiondsc.html” rel=”nofollow” target=”_blank”>https://tin.tin.nsdl.com/pan/correctiondsc.html</a> पर जाना होगा।
2.उसके बाद आप वेबसाइट में स्क्रॉल करके जैसे ही नीचे की ओर आएंगे आपको आवेदक की श्रेणी में चेक करके चयन करना होगा।
- श्रेणी चयन (कैटेगरी सलेक्टं) करने के बाद आपको PAN आवेदन फॉर्म भरना होगा और साथ में नया हस्ताक्षर भी डालना होगा।
महत्वपूर्ण बिंदु:
* हस्ताक्षर बदलाव (Signature Change) होने में 10 से 15 मिनट का समय लगेगा। उसके बाद आप अपने नए हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
*यदि आप अंगूठा देते है और उसको बदलना चाहते है , तो भी आप इस प्रक्रिया से बदल सकते है।
*इसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जायेगा।
अब आप सभी हिंदी प्रेमी अपने हस्ताक्षर हिंदी में परिवर्तित करवा सकते है और अपनी हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनने में योगदान दे सकते